अजय तिवारी, दतिया। कैंसर का दंश झेलने के बाद और लोगों की मदद के किस्से तो तमाम हैं परंतु दतिया की दो समाजसेवी महिलाएं केवल कैंसर पीड़त महिलाओं के दर्द को महसूस कर ही इसके खिलाफ लड़ाई में जुटी हुई है। इसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी का भी साथ मिला है। ये महिलाएं ने केवल दतिया जैसे छोटे शहर से महिलाओं के इलाज के लिए बड़े शहर में भेजने में मदद करती है बल्कि उनके वहां रहने, खाने पीने की व्यवस्था भी कराती है। इसके लिए शासकीय योजनाओं के लाभ दिलवाने में मदद प्रहलाद मोदी करते हैं।
समाजसेवी रानी शर्मा और प्रभा राजपूत बताती है कि 2016 में एक महिला गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने लिए कलेक्टर कार्यालय गई थी, वहां उन्हें जानकारी मिली कि ऐसी कई सरकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ कैंसर पीड़ित ले सकते हैं। तभी से उन्होंने योजनाओं के माध्यम से कैंसर पीड़ित मरीजों को लाभ दिलाना शुरू कर दिया। अब स्थिति यह है इंदौर, अहमदाबाद, ग्वालियर में मरीजों के इलाज के साथ ही वहां उनके रहने व खाने पीने की व्यवस्था भी कराती हैं। 3 सालों में लगभग 83 मरीजों को विभिन्ना शहरों में इलाज के लिए भिजवा चुकी हैं।
इस तरह जुटाई जाती है मदद
दूसरे शहर जाने पर रियायती रेलवे टिकट बनाने से लेकर वहां उनके मुफ्त इलाज व रहने तथा खाने की भी व्यवस्था करना इन दोनों महिलाओं की जिम्मेदारी में शामिल है। बिना किसी के आर्थिक मदद लिए जिले के कैंसर मरीजों को दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर और ग्वालियर भेजती है, यह काम करने के लिए उन्हें शासकीय योजना की भरपूर जानकारी भी है। जैसे मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान, आयुष्मान योजना, रेड क्रॉस की विभिन्ना योजनाओं का लाभ वे गरीब कैंसर मरीजों को दिलाती हैं।पात्र लोगों के सारे कागज भी जुटाकर योजना में जोड़ती है। गरीब व कमजोर महिलाएं जो शर्म के कारण ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी को शुरुआती लक्षण दिखने पर भी डॉक्टर तक नहीं जातीं। उन्हें डॉक्टर तक पहुंचाने में ये दोनों बड़ा माध्यम बनती हैं। डा. अजय जैन ने बताया कि जब भी रानी शर्मा और प्रभा राजपूत मरीजों को लाती हंै, तो हम पूरा प्लान तैयार सरकारी योजनाओं के माध्यम कैंसर से लड़ाई में उनकी सहायता करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के भाई भी करते है मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उसी संस्था में रानी शर्मा प्रदेश के उपाध्यक्ष है। रानी और प्रभा के कार्यों से प्रभावित होकर प्रहलाद मोदी उनकी मदद करते है। जब किसी गरीब को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में कोई परेशानी आती है, तो वे उन्हें फोन करके समस्या का हल पूछती हैं। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रानी शर्मा के द्वारा बताए गए ऐसे ही मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाई प्रहलाद जी मोदी का फोन उनके पास भी आ चुका है।