लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बम्हनी एवं ददिया पंचायत के अंतर्गत वैनगंगा नदी स्थित पोटियापाट घाट में ग्राम पंचायत बम्हनी के द्वारा जिला पंचायत से स्वीकृत राशि २३.५० लाख रूपये की लागत से पनघट एवं रिटर्निंगवॉल का निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसकी जानकारी लगने पर शुक्रवार को ददिया के सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीणजन पोटियापाट घाट स्थल पहुंचकर निर्माण कार्य का विरोध करते हुए बिना सहमति लिए ददिया पंचायत की जगह में पनघट एवं रिर्टनिंगवॉल का निर्माण करवाने का बम्हनी सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि ददिया पंचायत की सीमा में जबरदस्ती बम्हनी पंचायत के सरपंच के द्वारा वैनगंगा नदी किनारे ५ से ६ फीट का गड्डा खोद कर निर्माण किया जा रहा है। जबकि वर्तमान में पोटियापाट घाट स्थल में कार्तिक पूर्णिमा से १५ दिवसीय मेला जारी है और क्षेत्रभर के श्रध्दालुजन इस मेले में पहुंच रहे है। ऐसी स्थिति में खोदे गये गड्डे में अगर कोई गिर जाता है तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता है एवं निर्माण कार्य बंद करवा दिया है। जिसके बाद ददिया सरपंच, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीणजन लालबर्रा मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीईओं को ज्ञापन सौंपकर पोटियापाट घाट स्थल का सीमांकन करवाने, निर्माण कार्य पर रोक लगाने एवं ददिया पंचायत की जगह में बिना सहमति के निर्माण करवाने वाले सरपंच पर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है और मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी प्रशासन को दिये है।
आपकों बता दे की लालबर्रा मुख्यालय से ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बम्हनी एवं ददिया के समीप से वैनगंगा नदी गुजरी है और वैनगंगा नदी स्थित पोटियापाट घाट ग्राम पंचायत बम्हनी एवं ददिया दोनों पंचायत की सीमा के अंतर्गत आता है और इस स्थान पर शिव मंदिर भी स्थित है जहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर मेला लगता है। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा से १५ दिवसीय ब्लॉक का सबसे बड़ा मेला लगता हैं जो वर्तमान मेें जारी है और इस मेले में विकासखंड के अलावा अन्य दूर दराज के ग्रामों के लोग, श्रध्दालु बैलगाड़ी व अन्य साधनों से पहुंच कर स्नान कर मां गंगा मैय्या व बाबा पोटिया देव की पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठा रहे है एवं कुछ लोग मान्यता की कढ़ाई लेकर पहुंचते है जिनके द्वारा विभिन्न पकवान बनाकर पोटियापाट बाबा की पूजा अर्चना व भोग लगाकर आराधना की जाती है जिनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। वर्तमान में पोटियापाट घाट में बम्हनी पंचायत के द्वारा जिला पंचायत से स्वीकृत २३.५० लाख रूपये की लागत से पनघट एवं रिटर्निंगवॉल का निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य का ग्राम ददिया के ग्रामीणजनों ने विरोध करते हुए बम्हनी पंचायत के सरपंच पर ददिया की सीमा में बिना सहमति लिए नियम विरूध्द कार्य करने का आरोप लगाया है और निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है। वहीं बम्हनी सरपंच का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व तहसीलदार एवं पटवारी के द्वारा सीमांकन किया गया है एवं जिस स्थान पर पनघट, रिटर्निंगवॉल का निर्माण किया जा रहा वहां जगह बम्हनी पंचायत की है एवं अपनी पंचायत क्षेत्र में निर्माण करवा रहे है और जनपद सदस्य प्रतिनिधि, सरपंच प्रतिनिधि, ददिया उपसरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में विगत दिवस निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसमें उनकी सहमति थी और नियमानुसार कार्य किया जा रहा है। इस तरह से वैनगंगा नदी के तट पोटियापाट घाट में पनघट, रिटर्निंवॉल निर्माण कार्य को लेकर बम्हनी एवं ददिया पंचायत के बीच पंचायत की सीमा में निर्माण करवाने की बात को लेकर विवाद शुरू हो चुकी है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। ददिया के सरपंच सहित ग्रामीणजन शुक्रवार को तहसील, जनपद पंचायत कार्यालय एवं थाना पहुंचकर तहसीलदार, सीईओं, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने, जमीन का सीमांकन करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
दूरभाष पर चर्चा में तहसीलदार कन्हैयालाल टेकाम ने बताया कि ददिया के ग्रामीणजनों ने पोटियापाट घाट स्थल का सीमांकन करवाने केलिए ज्ञापन सौंपा है, सीमांकन के लिए टीम गठित की गई है। जिनके द्वारा जल्द सीमांकन की जायेगी जिसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।