ददिया-मुरझड़ से मोहगांव ध. पहुंच मार्ग का हो रहा कछुआ गति से निर्माण कार्य

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया से बालाघाट पहुंच मार्ग कर चौड़ीकरण किया जाना है और ददिया से मोहगांव ध. तक चौड़ीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें मुरझड़ से मोहगांव के बीच में सडक़ का चौड़ीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा डामर की सडक़ को उखाडक़र नवीन सडक़ निर्माण के लिये गिट्टी, मुरूम व मिट्टी बिछाई जा रही है और विभाग के द्वारा सडक़ का चौड़ीकरण कार्य कछुआ गति से किया जा रहा है जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वाले स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीण व राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मार्ग पर बिछाई गई नुकीली गिट्टी से छोटे-बड़े वाहन भी खराब होने के साथ दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विकास विभाग के द्वारा मोहगांव ध. से ददिया तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें खामघाट-मुरझड़ तक मार्ग के दोनों साईड २-२ फीट सीमेन्ट्रीकरण कर चौड़ीकरण किया गया है परन्तु मुरझड़ से मोहगांव ध. के बीच में पुरानी सडक़ को खोदकर गिट्टी व पटरी भरकर नवीन सडक़ का निर्माण किया जा रहा है परन्तु विगत डेढ़ माह से गिट्टी बिछाकर रख दिया गया है और निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण कछुआ गति से किया जा रहा है जिसके कारण मार्ग में बिछाई गई नुकीली गिट्टी, मुरम के कारण आवागमन में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही धुल के गुब्बारे भी उड़ रहे है जिससे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि मार्ग का जल्द निर्माण करवाये ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here