ददिया में निकाली गई कलशों की शोभायात्रा

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया स्थित बड़ चौक में नूतन वर्ष एवं मकर संक्राति के पावन अवसर पर ५ जनवरी को ८ दिवसीय संगीतमय देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ५ जनवरी को दोपहर १ बजे कार्यक्रम स्थल में विधि-विधान से पूजा अर्चन के पश्चात डीजे की धुन पर कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जिसके बाद देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया और शोभायात्रा में मॉ दुर्गा की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस ८ दिवसीय देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह में सिध्द पिताम्बरा पीठ ददिया के कथा व्यास पं. अनिल शास्त्री के द्वारा मॉ दुर्गा के नौ रूपों के जीवनगाथाओं पर संगीतमय प्रवचन दिया जायेगा और क्षेत्रीयजन पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ५ जनवरी को कलशों की शोभायात्रा के साथ ८ दिवसीय संगीतमय देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया है जिसमें ५ जनवरी से १२ जनवरी तक दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे तक, शाम ७ बजे से ९ बजे तक सिध्द पिताम्बरा पीठ ददिया के कथा व्यास पं. अनिल शास्त्री के द्वारा संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है एवं रात ९ बजे से १० बजे तक गरबा डांस किया जायेगा।

चर्चा में जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीराम भोयर ने बताया कि ग्रामीणजनों ने संकल्प लिया है कि तीन वर्ष तक देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन करेगें और यह दूसरा वर्ष है जिसमें ५ जनवरी को कलशों की शोभायात्रा निकालकर देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया और यह कार्यक्रम ५ जनवरी से १२ जनवरी तक जारी रहेगा एवं सभी ्रग्रामीणजनों के सहयोग से आयोजित किया गया है साथ ही यह भी बताया कि देवी भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह कार्यक्रम के माध्यम से माता-रानी से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में सुख, समृध्दि व खुशहाली बनाये रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here