ददिया से देवरी पहुंच मार्ग का खस्ताहाल, आवागमन में हो रही परेशानी

0

मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत ददिया से देवरी प्रधानमंत्री सड़क पहुंच मार्ग की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है जिससे आवागमन करने पर ग्रामीणजनों व ददिया हायर सेकेण्डरी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने के कारण मजबूरन ग्रामीणजन उस मार्ग से न जाकर अन्य मार्ग से करीब ३-४ किमी. की अधिक दूरी तय कर आवागमन कर रहे है। क’चे व पक्के मार्ग में जगह जगह बड़े बड़े गड्डे बन गये है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और मार्ग खराब होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं, रहागीरों व ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से रोजाना छोटे- बड़े वाहनों का भी आवागमन होता है और इस मार्ग से ददिया होते हुए समनापुर, लामता एवं देवरी से खारी होते हुए बालाघाट व लालबर्रा मुख्यालय की ओर ग्रामीणजन व स्कूली छात्र-छात्राएं आना जाना करते है। पद्मेश से चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि ददिया से देवरी करीब ३ किमी. की सड़क की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है और जगह-जगह गड्डे होने के साथ ही क’ची रोड़ होने के कारण आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं इसी मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राएं भी स्कूल आना-जाना करते है परंतु मार्ग की हालत खराब होने के कारण उनकी साईकिले भी खराब व पंचर हो जाती है एवं बरसात के दिनों में मार्ग मेें गड्डों में पानी भरे होने के कारण यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है और यूनिफॉर्म खराब होने पर उन्हे वापस घर जाना पड़ता है जिससे उनकी पढ़ाई पर भी प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत वर्षो से ददिया से देवरी मार्ग का निर्माण व मरम्मत कार्य नही किया गया है जिसके कारण मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुकी है एवं पंचायत व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों व रहागीरों ने शासन-प्रशासन से ददिया से देवरी पहुंच मार्ग का जल्द निर्माण किये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here