परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुंरेडा निवासी एक महिला ने दहेज प्रताड़ना के चलते अपनी सास ससुर के विरुद मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाए।
परसवाड़ा पुलिस ने संतोषी कटरे 29 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति भूपेश कटरे ससुर सोहनलाल कटरे सास शकुंतला कटरे तीनों ग्राम कुंरेडा और नंदन ललिता और संगीता पटले ग्राम ठेमा निवासी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मार्च 2020 को आर्य समाज मंदिर गोंदिया महाराष्ट्र में शादी कर लिए थे। शादी के बाद संतोषी अपने पति के साथ नागपुर में करीब डेढ़ महीने तक रहे उसके बाद भूपेश ने संतोषी को अपने घर ग्राम कुरेन्डा ला लिया था। जहां संतोषी अपने पति भूपेश ससुर मोहनलाल और सास शकुंतला शकुंतला बाई के साथ रहने लगी थी।
शादी के कुछ दिन बाद पीड़िता से मायके से 2 लाख रुपए लाने की मांग करते रहते थे और संतोषी को उसका पति भूपेश रुपए के लिए मारपीट करते रहता था।
लागातार मारपीठ की घटना से 13 सितंबर को संतोषी ने परसवाड़ा थाना पहुंचकर रिपोर्ट की थी परसवाड़ा पुलिस ने संतोषी द्वारा की गई।