बालाघाट मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चारटोला के गोंडी टोला में 3 माह की गर्भवती 25 वर्षीय महिला श्रीमती उषा परते ने पति द्वारा दी जा रही दहेज प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मलाजखंड पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत श्रीमती उषा परते के पति शंकर पिता धनुष राम परते 32 वर्ष के विरुद्ध दहेज हत्या का अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार कर लिये। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा परते का मायका छत्तीसगढ़ राज्य के वाधाटोला थाना सालेवाडा जिला राजनांदगांव का है। 5 वर्ष पहले उषा का विवाह शंकर परते ग्राम गोड़ी टोला चार टोला थाना मलाजखंड निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था ।शादी के बाद उषा अपने पति शंकर परते के साथ मजदूरी करती थी। जिनकी की एक साढे तीन साल की बेटी है और हाल ही में उषा तीन माह की गर्भवती थी। शादी के बाद से लगातार शंकर परते अपनी पत्नी उषा परते को घरेलू बातों को लेकर और उसके चरित्र पर शक करके लगातार मारपीट झगड़ा करते रहता था और मायके से रुपए लाने की मांग करके उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहता था। 21 नवंबर को जब उषा अपने पति शंकर परते के साथ घर में थी ।शंकर परते घर की छपरी में सो रहा था ।तभी शाम 5:00 बजे उषा परते ने अपने घर के अंदर पंखे के हुक में चुनरी बांध कर फांसी लगा दी थी। जानकारी के मुताबिक उषा ने मृत्यु पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा था ।जिसमें उसने पति शंकर परते द्वारा प्रताड़ित करने का उल्लेख किया था। 22 नवंबर को सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती सुलेखा मरकाम ने मृतिका उषा परते की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए थे ।आगे मर्ग जांच एसडीओपी बैहर द्वारा की गई। मर्ग जांच दौरान उषा परते के मायके पक्ष से लिए गए बयान मैं शंकर परते द्वारा घरेलू बातों को लेकर पत्नी उषा परते को आए दिन मारपीट झगड़ा करना और मायके से रुपए की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया ।इसके बाद शंकर परते के विरुद्ध पत्नी उषा परते को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या करने उकसाने के आरोप में धारा 498ए 304बी भादवि के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में शंकर परते 32 वर्ष ग्राम गोंडी टोला चारटोला निवासी को गिरफ्तार करके उसे 25 नवंबर को बैहर की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले की आगे जांच की जा रही है।