दहेज प्रताड़ना चलते संगीता ने की थी फांसी लगाकर आत्महत्या

0

बालाघाट परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेरपार किराए के मकान में रह रही नवविवाहिता श्रीमती संगीता मसराम 25 वर्ष ने पति द्वारा दहेज के लिए जा रही प्रताड़ना और संतान नहीं होने से उसके द्वारा दिए जा रहे ताने से परेशान होकर के फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। दहेज हत्या के इस मामले में परसवाड़ा पुलिस ने संगीता मसराम के पति अरुण पिता रूप सिंह मसराम 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया ।जिसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता का ससुराल ग्राम सलघट बैहर का है।जिसका मायका सेरपार परसवाड़ा का है। जो दो बहने थी।बताया गया है कि सन 2017 में संगीता और उसकी छोटी बहन का विवाह एक ही साथ ग्राम सलघट बैहर मैं हुआ था। दोनों बहन अपने पति के साथ खेती मजदूरी करती थी। बताया गया कि 2 साल पहले से संगीता अपने पति कृष्ण कुमार मसराम के साथ अपने मायके ग्राम सेरपार में सोनू भारद्वाज के मकान में किराए से रह कर मजदूरी करती थी। शादी के 6 साल होने के बावजूद भी वह निःसन्तान थी। 9 जून को सुबह संगीता अपने घर में थी। उसका पति कृष्ण कुमार मसराम राजमिस्त्री का काम करने के लिए परसवाड़ा आया था 1:30 कृष्ण कुमार मसराम अपने घर सेरपार आया। देखा उसकी पत्नी घर के अंदर कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी संगीता ने सीमेंट शीट के लोहे के राड़ में दुपट्टा बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कृष्ण कुमार मसराम ने पत्नी की लाश नीचे उतारा और गांव पड़ोस अपने ससुराल वालों को बताया ।गांव मोहल्ले के लोग पहुंचे। इस घटना की की रिपोर्ट संगीता के भाई सुंदरलाल उइके 32 वर्ष ने परसवाड़ा पुलिस थाना में की थी। जहां से उपनिरीक्षक राजेशधर दुबे ने मौके पर पहुंचे। तहसीलदार द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक राजेशधर दुबे ने पंचनामा कार्यवाही पश्चात संगीता की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी। आगे मर्ग जांच परसवाड़ा एसडीओपी द्वारा की गई। मर्ग जांच में पाया गया कि संगीता को उसका पति कृष्ण कुमार मसराम दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था वही शादी के 6 साल बाद भी निसंतान होने पर उसे ताने देते रहता था ।पति कृष्ण कुमार मसराम द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर के संगीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।मर्ग जांच उपरांत इस मामले में कृष्ण कुमार मसराम के विरुद्ध धारा 304 बी और 498 भादवि, धारा 3/4दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दहेज हत्या का अपराध दर्ज कर इस अपराध में कृष्ण कुमार मसराम को गिरफ्तार कर लिया गया। परसवाड़ा पुलिस ने 17 जून को कृष्ण कुमार मसराम को बैहर की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here