जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दानूटोला तीरगांव अपने मायके में रह रही महिला ने अपने पति सास जेठ देवर के विरुद्ध दहेज में कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाई रिया उईके 33 वर्ष द्वारा द्वारा की गई रिपोर्ट अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून 2019 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ रमेश कुमार वीके ग्राम भालेवाडा तहसील नैनपुर जिला मंडला निवासी के साथ हुआ है। रमेश कुमार उइके कृषि विभाग परसवाड़ा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है।। शादी के बाद रिया अपने पति सास के साथ बीजाटोला परसवाड़ा में रहने लगी थी। बताया गया कि शादी के 2 माह तक रमेश कुमार ने अपनी पत्नी रिया को ठीक से रखा उसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद कर दहेज में कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
29 जनवरी को रिया ने पुलिस थाना परसवाड़ा पहुंचकर अपने पति सास देवर जेठ के विरुद्ध रिपोर्ट की परसवाड़ा पुलिस ने रिया द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति रमेश कुमार उइके फ़गो बाई उइके जेठ सन्तोष उइके और देवर रवि उइके के विरुद्ध धारा 498 ए भादवि और 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।