दालें सस्ती करने की कोशिश में सरकार का अजीब आदेश, छह गुना कीमत पर आयात करें मटर

0

आम चुनाव के मौसम में सरकार ने दाल सस्ती करने की गरज से पीली मटर का आयात खोल दिया है। गुरुवार शाम को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दस साल बाद देश में पीली मटर का आयात शुरू करने के संकेत दिए। पीली मटर के आयात को शुल्क मुक्त कर दिया गया है। पहले आयात शुल्क 50 प्रतिशत था जिसे अब शून्य कर दिया गया है। हालांकि अधिसूचना में न्यूतम कीमत का बंधन छह गुना तय किया गया है। इस नोटिफिकेशन से कारोबारी और आयातक उलझ गए हैं।

देश के किसानों के हितों के लिए करीब दस साल से देश में पीले मटर के आयात को अनुमति नहीं है। बीते दिनों में देश में चना दाल के दाम ऊंचे हुए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने नैफेड के चने से दाल बनवाकर रियायती दामों पर देशभर में वितरित की थी। अब नैफेड के पास चने का स्टाक न के बराबर है। ऐसे में सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी कर मटर आयात पर लगने वाली ड्यूटी 31 मार्च 2024 तक के लिए तत्काल प्रभाव से हटा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here