त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में बालाघाट जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा में पुन: अनीस खान सरपंच पद पर निर्वाचित हुए है।
श्री खान ने यह जीत का श्रेय पंचायत क्षेत्र के समस्त मतदाता व विकासवाद को दिया है जो इन पंचवर्षीय कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र में किये है।
ज्ञात हो कि लालबर्रा तहसील मुख्यालय की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी में कुल ६ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।
परन्तु इस चुनावी मैदान में चार लोगों में ही कड़ा मुकाबला था और ८ जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें निवर्तमान सरपंच अनीस खान विजयी रहे। पंचायत चुनाव के बूथ एजेंटों व उनके प्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस चुनाव में दो बार सरपंच व एक बार जिला पंचायत सदस्य रही सरिता मात्रे को १३९८ मत,
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व जनपद सदस्य भाऊराम गाड़ेश्वर को ८८८ मत, पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य फैज मो. फैज को ८४ मत एवं नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान को १६९३ मत प्राप्त हुए है।
इस तरह अनीस खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती सरिता मात्रे को २९४ मतों से पराजित किया है।