दिनदहाड़े माँकात्यायनी मंदिर में हुई चोरी

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दुर ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थित माँ कात्यायनी मंदिर की दानपेटी से अज्ञात चोरों ने २३ जनवरी को दिनदहाड़े दानपेटी का ताला तोड़कर करीब २० हजार रूपये की चोरी कर फरार हो गये एवं पुलिस जांच में जुट चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थित मॉ कात्यायनी मंदिर में २३ जनवरी की सुबह पूजा पाठ कर प्रात: ११.३० बजे पुंजारी ने मंदिर बंद कर दिया था जिसके बाद शाम ५ बजे मंदिर की लाईट बंद थी एवं आसपास के घरों में लाईट चालु थी। जिसके बाद पुंजारी मंदिर जाकर देखा कि लाईट क्यों बंद है जिस पर उन्होने मंदिर के दरवाजे खोले तो देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ एवं मीटर का गिरिप निकला हुआ दिखाई दिया। इस तरह अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े मंदिर के अंदर घुसकर दानपेटी से करीब २० हजार रूपये चोरी कर फरार हो गये जिसके बाद पुंजारी ने चोरी होने की सूचना मंदिर के पदाधिकारी व पुलिस को दी और पुलिस व पदाधिकारी मंदिर पहुंचे। अब अज्ञात चोर देवी देवताओं की मंदिरों में भी चोरियां करने लगे है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है बताया जा रहा है कि मंदिर में पुजा पाठ करने के बाद २३ जनवरी को प्रात: ११.३० बजे मंदिर बंद कर दिया गया था परन्तु जब मंदिर बंद था तो दानपेटी का ताला कैसा टूटा और रूपये लेकर कौन गया होगा यह स्पष्ट नही हो पा रहा है। वहीं पुलिस जांच में जुट चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here