दिनदहाड़े लगभग 60 लाख का सोना लेकर फरार हुआ कर्मचारी

0

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरी बाजार कॉन्प्लेक्स में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब वहां के एक सोना चांदी रिफाइनरी कारिगर की दुकान से उसी दुकान में काम करने वाला एक कर्मचारी दिनदहाड़े लगभग 50 से 60 लाख रुपए कीमत का 1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी व्यापारी( कारीगिर) सुशील गिरी नगर के ज्वेलर्स व्यापारियों से सोना लेकर उस सोने को गलाकर आभूषण बनाने का काम है। सुशील गिरी कारीगर के पास करीब 1 माह से उन्हीं के पैतृक गांव महाराष्ट्र के सांगली गाँव के करीब गांव का एक कारीगर काम करता था । जो सोमवार की सुबह करीब 11बजे 1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। जिसकी जानकारी लगते ही सराफा बाजार में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है। जहां व्यापारी (कारीगर) सुशील गिरी ने मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी. जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जहां आरोपी कैमरे में कहीं जाते हुए नजर आ रहा है. जहां पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वही पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है

महाराष्ट्र के ग्राम सांगली के करीब गांव में रहता है आरोपी प्रकाश पवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ग्राम सांगली निवासी सुशील गिरी गोस्वामी करीब 15 वर्षों से बालाघाट में निवास कर रहे हैंm जिनकी दुकान गुजरी बाजार कॉन्प्लेक्स में एचपी गैस एजेंसी की करीब है बताया जा रहा है कि सुशील गिरी गुजरी बाजार में सोना के आभूषण को बनाने का कार्य करते है। इनके पास सराफ व्यापारी अपने सोने को आभूषण बनाने के लिए सोना देते है। अन्य दिनों की तरह नगर के ज्वेलर्स व्यापारियों ने उन्हें आभूषण बनाने के लिए सोना दिया हुआ था।जिनकी दुकान में करीब 50 से 60 लाख रु, कीमत का 1किलो 84 ग्राम सोना रखा था ।इसी दौरान उनके पास काम करने वाला एक प्रकाश पंवार नामक कर्मचारी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दिनदहाड़े वह सोना लेकर फरार हो गया। जब दुकान मालिक सुशील गिरी ने कर्मचारी प्रकाश पवार की तलाश की तो वह नहीं मिला था। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी है। जहा सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर सहित अन्य स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी की तलाश शुरु की है। वही दुकान व आसपास परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी कहीं जाते हुए नजर आया है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ कर्मचारी
पुलिस ने गुजरी बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कर्मचारी गुजरी बाजार के गैस एजेंसी के पास वाली से गुजरता नजर आया हैं जिसके बाद वह महावीर चौक मार्ग के पास दुकान में लगे कैमरे में भी कैद हो गया है। वहीं पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्रयास में जुट गई है। जहा देर शाम खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है वही पलिस द्वारा जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी किए जाने का दावा किया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि सुशील गिरि की गुजरी चौक कॉन्प्लेक्स में दुकान है जो सोने चांदी के जेवर गलाने और उसे बनाने का काम करते हैं।सोने चांदी के जो व्यापारी हैं उनसे भी आर्डर लेकर आभूषण तैयार करने का काम करते थे। जिनके पास प्रकाश पवार नामक एक व्यक्ति पिछले करीब 1 माह से काम करता था। क्योंकि प्रकाश पवार और सुशील दोनों महाराष्ट्र के सांगली गांव के करीब रहते हैं। जहां मालिक सुशील गिरी और कर्मचारी प्रकाश पवार का घर एक दूसरे से 30 से 35 किलोमीटर दूर है जिसके चलते दोनों की अच्छी जान पहचान थी जिस पर 1 माह पूर्व ही उन्होंने प्रकाश पवार को अपने यहां काम पर रखा थाm जो आज सुबह 11 बजे, 1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर कहीं गया है जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी प्रकाश पवार बालाघाट में जिस जगह पर रहता है वहां जाकर भी खोजबीन की गई है। लेकिन वह नहीं मिला मामले की विवेचना की जा रही है और प्रयास किए जा रहे कि सोना लेकर फरार हुए कर्मचारी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। इसके लिए हमने एक टीम का गठन किया है जो सीसीटीवी फुटेज की लोकेशन के आधार पर कर्मचारी की तलाश कर रही है । कर्मचारी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here