रामपायली के गुजरी चौक स्थित देवी ज्वेलर्स में बुधवार को दो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात की गई। यह चोरी की घटना दिनदहाड़े दोपहर 4:30 बजे घटित हुई जिससे क्षेत्र में सनसनी व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 4:30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से रामपायली निवासी दुर्गा प्रसाद कावड़े के प्रतिष्ठान देवी ज्वेलर्स में आए जहां पर श्री कावड़े की पत्नी श्रीमती कावड़े बैठी हुई थी।
जिन्हें उक्त मोटरसाइकिल से आए युवकों के द्वारा कहा गया कि उन्हें सोने का लॉकेट खरीदना है लॉकेट दिखाने के लिए कहा गया जिस पर श्रीमती कावड़े के द्वारा उक्त दोनों युवकों को सोने के लॉकेट दिखाए गए।
तभी लाकेट देखने के दौरान उक्त दोनों युवकों मैं से एक युवक के द्वारा सोने के आभूषण के दो पैकेट जिसमें एक पैकेट में मंगलसूत्र के पेंडल और दूसरा पैकेट झुमके का था जिसे अज्ञात युवक के द्वारा हाथ की सफाई दिखाते हुए चोरी कर फरार हो गए।
जो श्रीमती कावरे को टेबल पर नहीं दिखे तो उनके द्वार सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा चोरी करता देखा गया तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी रामपायली पुलिस को दी। ऐसे में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की खबर पर पुलिस के द्वारा तत्काल वारासिवनी खैरलांजी बालाघाट थाने को अलर्ट कर मोटरसाइकिल चेकिंग प्रारंभ करवा दी गई और पूरा पुलिस महकमा जांच में जुट गया।
इस चोरी में बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 7 तोले से ज्यादा सोना चोरी किया गया है और उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि
रामपायली के गुजरी चौक स्थित देवी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई है। वर्तमान में जांच की जा रही है और चोरी कितनी हुई है इसका पता लगाने के लिए दुकान का बिल स्टॉक चेक किया जा रहा है।