दिल्ली-एनसीआर में और खराब हुई एयर क्वालिटी, दिल्ली सरकार ने बताया पहले से बेहतर

0

 राजधानी दिल्ली में बुधवार को हवा की गुणवत्ता (Delhi Air Quality) बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर पाया गया है। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) के अनुसार PM- 2.5 का स्तर 252 पर ‘खराब’ श्रेणी और PM-10 का स्तर 131 पर रहते हुए ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 नवंबर को हवा की गुणवत्ता “​बहुत खराब” के निचले स्तर तक जाने के संकेत दिए हैं। वहीं IMD के अनुसार 5 नवंबर व 6 नवंबर को भी हवा की गुणवत्ता ‘​बहुत खराब’ के स्तर पर रह सकती है। इस सब में PM- 2.5 के स्तर की अहम भूमिका रहेगी।

क्या होते हैं PM-10 और PM-2.5?

दरअसल, पीएम-10 और पीएम-2.5 ही प्रदूषण फैलाने में सबसे बड़ा किरदार निभाते हैं। ये कण इतने छोटे होते हैं कि सांस के जरिए आसानी से हमारे फेफड़ों में पहुंच जाते हैं और सेहत की गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। PM-2.5 हवा में घुलने वाला छोटा पदार्थ है। इन कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है। पीएम 2.5 का स्तर ज्यादा होने पर ही धुंध बढ़ती है और विजिबिलिटी का स्तर गिर जाता है। सामान्य तौर पर हवा में पीएम 2.5 का स्तर 60 MGCM होना चाहिए। इससे ज्यादा होने पर यह नुकसानदायक हो जाता है।

पीएम-10 कणों का आकार 10 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है। इसमें धूल, गर्द और धातु के सूक्ष्म कण शामिल होते हैं। पीएम 10 धूल, कंस्‍ट्रक्‍शन और कूड़ा और पराली जलाने से ज्यादा बढ़ता है। पीएम 10 का सामान्‍य लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर (MGCM) होना चाहिए.

क्या कहती है दिल्ली सरकार?

उधर, दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि गुरुवार को पूरी दिल्ली और पूरा देश धूमधाम से दीवाली मनाने जा रहा है। ऐसे में अगर पिछले 5 साल के प्रदूषण के आंकड़ों को देखा जाए, तो पहली बार हम पिछले 5 साल में सबसे बेहतर स्थिति में हैं। उनके मुताबिक साल 2017 में अक्टूबर महीने का AQI 284 रहा था, और साल 2021 में AQI गिरकर 173 पहुंच गया है। फिर भी उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि चोरी-छिपे पटाखे चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमें पता चला है कि कई लोग पटाखे छुपा कर रख रहे हैं और पुलिस की टीम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 13,000 किलो पटाखे भी जब्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here