‘दिल, दिमाग और दम’, तीन अलग अवतार में लौट रहा है बिग बॉस का नया सीजन

0

बिग बॉस का क्रेज छुपाए नहीं छुपा है। इस शो के ड्रामे लोगों को काफी पसंद आते हैं। जल्द ही बिग बॉस का नया सीजन आने वाला है। बिग बाॅस ओटीटी के फिनाले के बाद से ही ‘बिग बॉस 17’ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी। वहीं, अब ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो भी रिलीज हो गया है। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के नए सीजन का प्रोमो रिलीज कर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है। इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करते दिखाई देंगे। रिलीज किए गए प्रोमो में भी सलमान का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस बार की सीजन एक नहीं, बल्कि तीन अवतार में दिखाई देने वाला है।

काफी अलग होगा बिग बॉस 17

सामने आए प्रोमो में सलमान खान की आवाज पहले सुनाई देती है, वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब तक आपने सिर्फ बिग बाॅस की आंख देखी है। अब देखेंगे बिग बाॅस के तीन अवतार। दिल, दिमाग और दम। सलमान इन तीन अवतारों के बारे में जैसे-जैसे बोलते हैं, वैसे-वैसे बैकग्राउंड भी बदलता जाता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग। शो का ये नया अवतार देख दर्शक ‘बिग बॉस 17‘ को लेकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here