दिवाली-धन तेरस से पहले सोना सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी

0

वै‎श्विक और भारतीय वायदा बाजार में बुधवार 19 अक्‍टूबर को सोना और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है1 अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट आई है तो चांदी में हल्‍की तेजी देखी गई है। यही ‎स्थिति भारतीय बाजार में है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी गिर गया है1 वहीं चांदी एमसीएक्‍स पर 0.05 फीसदी की तेजी लिए हुए है1 दिवाली और धनतेरस के कारण दोनों कीमती धांतुओं की अच्‍छी मांग है. परंतु, यह मांग सोने में अभी तेजी नहीं ला रही है। बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोना सुबह 40 रुपए टूटकर 50,374 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने का भाव सुबह 50,397 रुपए पर खुला था। एक बार यह 50,317 रुपए तक चला गया। बाद में इसमें थोड़ी मजबूती आई और भाव 50,374 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी के भाव में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। चांदी 26 रुपए तेज होकर 56,380 रुपए प्रति किलोग्राम गई है।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में हल्‍की गिरावट आई है। सोने का हाजिर भाव 0.04 फीसदी गिरकर 1,650.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव तेज हुआ है। चांदी का हाजिर भाव 0.34 फीसदी बढ़कर 18.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है। मांग बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं। धनतेरस के लिए सोने और चांदी के सिक्कों की बुकिंग और खरीदारी शुरू हो चुकी है। कारोबा‎रियों का कहना है ‎कि इस बार पिछले साल से बेहतर बिक्री की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here