दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों को मिलकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी दौरान 6 दिन की बैंक हड़ताल भी प्रस्तावित है। अच्छी बात यह है कि ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी।

सलाह दी जाती है कि दिसंबर महीनेमें बैंक से जुड़े अपने जरूरी कामों की प्लानिंग बनाने से पहले अपने राज्य में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में दिसंबर की बैंक छुट्टियों की सूची प्रकाशित की है।

1 दिसंबर (शुक्रवार): अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड3 दिसंबर (रविवार): सभी राज्यों में अवकाश4 दिसंबर (सोमवार): गोवा9 दिसंबर (शनिवार): सभी राज्यों में अवकाश10 दिसंबर (रविवार): सभी राज्यों में अवकाश12 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय13 दिसंबर (बुधवार): सिक्किम14 दिसंबर (गुरुवार): सिक्किम17 दिसंबर (रविवार): सभी राज्यों में अवकाश18 दिसंबर (सोमवार): मेघालय19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा23 दिसंबर (शनिवार): सभी राज्यों में अवकाश24 दिसंबर (रविवार): सभी राज्यों में अवकाश25 दिसंबर (सोमवार): सभी राज्यों में अवकाश26 दिसंबर (मंगलवार): मिजोरम, नागालैंड और मेघालय27 दिसंबर (बुधवार): नगालैंड30 दिसंबर (शनिवार): मेघालय31 दिसंबर (रविवार): सभी राज्यों में अवकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here