भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर के दीनदयाल भवन में बनी 44 दुकानों के दुकानदार,दुकान खाली करने पर करोड़ों रुपए का मुआवजा मांग रहे हैं। भाजपा ने 6 माह से किराया लेना बंद कर दिया है। पहली और दूसरी मंजिल पर बंसल ग्रुप और डीके कंस्ट्रक्शन का मुख्यालय बना हुआ है। भाजपा ने सभी दुकानदारों को मौखिक रूप से 6 माह के अंदर दुकानें शिफ्ट करने के लिए कहा है। दीनदयाल भवन के दुकानदारों का कहना है कि छोटी दुकानों के लिए 15 लाख और बड़ी दुकानों के लिए 25 लाख मुआवजे का ऑफर भाजपा द्वारा दिया गया है। लेकिन दुकानदार इससे सहमत नहीं है। वर्तमान में दुकानों का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए से अधिक है। सभी दुकानदारों ने पैसे देकर दुकानें ली थी। हर माह वह किराया भी दे रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को सुलझाने के लिए 2 सदस्यों की कमेटी बनाई है। इसमें जिला अध्यक्ष अमित पचौरी और भाजपा नेता वीरेंद्र बहादुर सिंह दुकानदारों से बात करके कमेटी के सामने मामले को प्रस्तुत करेंगे। अभी तक दुकानदारों और भाजपा के बीच में बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं निकल पाया है। सभी दुकानदार दुकानें खाली करने के लिए तैयार हैं। लेकिन वह विस्थापन अथवा मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।