दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ आज से खुल गया, ग्रे मार्केट में अच्छी स्थिति, 30% पर लिस्टिंग की उम्मीद

0

नई दिल्ली: आज मेन बोर्ड के दो आईपीओ निवेश के लिए खुल गए हैं। इनमें वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और दीपक बिल्डर्स इंजीनियर्स (Deepak Builders & Engineers) के आईपीओ शामिल हैं। बात अगर दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के आईपीओ की करें तो इसे ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट के अनुसार इसके करीब 30 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

इस कंपनी के आईपीओ का साइज 260.04 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 217.21 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ फ्रेश और ओएफएस के तहत 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयर जारी किए हैं। इस आईपीओ में 23 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी।

कितना है प्राइस बैंड?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 192 ये 203 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 73 शेयर हैं। इसके लिए 14,819 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति?

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 60 रुपये है। ग्रे मार्केट में इसका भाव करीब 30 फीसदी प्रीमियम के साथ 263 रुपये पर चल रहा है। अगर लिस्टिंग इसी भाव पर होती है तो निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा फायदा हो जाएगा।

कंपनी कहां खर्च करेगी पैसा?

आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी कुछ कर्ज का भुगतान करने में करेगी। इसके अलावा और भी कई कामों के लिए इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा।

  • कंपनी आईपीओ से प्राप्त 95 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल के रूप में करेगी।
  • 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने में किया जाएगा।
  • प्राप्त रकम का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी कई तरह के संस्थान, इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स, अस्पताल, स्टेडियम, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स आदि बनाती है। इनके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कुछ चीजों की बिक्री भी करती है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

जून 2024 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी के पास 641 करोड़ रुपये की संपत्तियां मौजूद थीं। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 106.34 करोड़ रुपये था। यह मार्च 2024 में खत्म तिमाही के मुताबिक काफी कम था। टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट 14.21 करोड़ रुपये था। जबकि मार्च 2024 तिमाही में यह प्रॉफिट 60.41 करोड़ रुपये था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here