दीपिका पादुकोण का ट्रेडिशनल अवतार, साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

0

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट करती हैं। फिर चाहे वो गाउन, ट्रेडिशनल या बोल्ड ड्रेस हो। हर लुक में दीपिका हमेशा फैंस का दिल चुरा लेती हैं। वहीं अभिनेत्री इन दिनों पति रणवीर सिंह के साथ आने वाली फिल्म 83 को लेकर चर्चा में है। इस मूवी का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

इस बीच दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं। जिसमें वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने डिजाइनर फराज मनानी के कलेक्शन से क्रीम कलर की साड़ी पहनी है। जिसमें मैचिंग धागों और सफेद मोतियों के साथ हैवी इंब्राइड्री हैं। इस लुक के साथ अभिनेत्री ने लंहा पल्लू लिया है।

दीपिका इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आंखों में काजल और मस्कारा से एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लग गए हैं। साथ ही ब्लश चिक के साथ मैट लिपस्टिक और लोअर बन हेयरस्टाइल रखी हैं। एक्ट्रेस को यह स्टाइल, शलीना नथानी ने दी है। नीचे देखें दीपिका पादुकोण की तस्वीरें।

naidunia
naidunia

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई फिल्में हैं। दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ’83’ में नजर आएगी। इसके अलावा शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में स्क्रीन शेयर करेंगी। दीपिका निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म में भी नजर आएगी। इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी है। फिलहाल फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here