दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना, बंद हुआ कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट

0

मुंबई. मंगलवार को बी टाउन के लिए एक और बुरी खबर लेकर आया। दीपिका पादुकोण परिवार समेत कोरोना की चपेट में आ गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। 

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की रिपोर्ट पॉजीटिव है। दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ बेंगलुरु गई थीं। जहां, वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही थीं।

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश  पादुकोण को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रकाश पादुकोण ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्हें दूसरी डोज का इंतजार था। 

Deepika Padukone 'Moonwalks' into 30 Million Followers on Instagram |  Bollywood | indiawest.com

कंगना का अकाउंट सस्पेंड 
कंगान रनौत का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। कंगना ने कहा, ‘ट्विटर ने मेरा प्वाइंट साबित किया कि वे अमेरिकन हैं। अपनी पैदाइश से एक गोरा आदमी ये सोचता है कि वह एक ब्राउन रंग वाले को अपना गुलाम बना सकता है। ‘

बयान में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘वे ये बताना चाहते हैं कि वह क्या सोचे, बोले और करें। मैं अपनी आवाज कई प्लेटफॉर्म से अपनी आवाज उठाती रहूंगी, जिसमें मेरी आर्ट यानी  सिनेमा भी है।’ 

Kangana Ranaut: Kangana Ranaut's Twitter account permanently suspended  after comments on West Bengal - The Economic Times

यशराज फिल्म्स ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा खत 
वाईआरएफ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गुजारिश की है कि उनकी फिल्म कंपनी को कोविड-19 की 60,000 वैक्सीन खरीदने दी जाए। इसका पूरा खर्चा वाईआरएफ उठाएगी।

वाईआरएफ ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉयीज (एफडब्यूआईसीई‌) को यह कहते हुए एक चिट्ठी लिखी है। इसमें लिखा है कि- ‘फिल्म इंडस्ट्री ठहराव के एक अभूतपूर्व दौर से गुजर रही है, ऐसे में इसे जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने की सख्त जरूरत है।’ 

इलियाना डि क्रूज ने किया खुलासा
इलियाना डि क्रूज हाल ही में एक इंटरव्यू में  बॉलीवुड से अधिक साउथ फिल्मों में काम करने को लेकर कई खुलासा किया है।बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इलियाना ने कहा मैंने बहुत सारी साउथ फिल्में साइन की लेकिन बॉलीवुड की कम फिल्मों में काम किया। 

अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं इस दौरान बहुत कुछ कर रही थी और आत्मविश्वास की कमी थी, मैं इस बारे में कभी भी नहीं सोचती थी। बॉलीवुड में काम करने को लेकर मुझे डर था, मुझे लगता था कि मैं यहां काम नहीं कर सकती।

Ileana D'Cruz on Twitter: "Gorgeous lady❤❤ @Ileana_Official #Ileana  #Ileanafans… "

इस दिन रिलीज होगी द फैमिली मैन  2
वेब सीरीज फैमिली मैन 2 के रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया था। इसमें कहा गया था गर्मी के मौसम में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन 2 को रिलीज किया जाएगा। https://www.youtube.com/embed/iQUSPmnRvw4


सामंथा अक्किनेनी ने अपना जन्मदिन मनाया है। सामंथा को बधाई देते हुए राज और डीके ने कई नए खुलासे किए हैं। सामंथा को बधाई देते हुए राज और डीके ने यह खुलासा किया कि जून 2021 में द फैमिली मैन 2 को रिलीज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here