नई दिल्ली : कोराना वायरस किस देश से फैला इसके बारे में दुनिया में कोई दो मत नहीं है। डब्ल्यूएचओ से लेकर दुनिया के सभी विकसित देश यही मानते हैं कि चीन के वुहान शहर से इस महामारी के फैलने की शुरुआत हुई। वुहान से संक्रमण फैलने के वैज्ञानिक तथ्य और रिपोर्टें भी हैं लेकिन चीन इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। वह नहीं मान रहा कि कोरोना वायरस उसके यहां से फैला। उसने एक बार फिर अपने यहां से कोविड-19 का संक्रमण फैलने से इंकार किया है। उसका दावा है कि विश्व के अलग-अलग हिस्सों से यह वायरस दुनिया में फैला।
कोरोना वायरस की उत्पति एवं एवं उसके फैलाव के बारे में अब तक जो रिपोर्टें सामने आई हैं उनमें यही कहा गया है कि चीन के हुबोई प्रांत के वुहान शहर में सबसे पहले इस महामारी से लोग संक्रमित हुए।