दुबई के बाद अब कराची में होगा जलप्रलय! यूएई में व‍िनाशकारी बाढ़ लाने के बाद पाकिस्तान पहुंचे काले बादल, खौफ

0

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में बारिश के बाद आई भयंकर बाढ़ के बाद पाकिस्तान के कराची में भी लोग डरे हुए हैं। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली कराची का हाल भी दुबई जैसा होने की आशंका जताई गई है। यूएई में बिन मौसम हुई भारी बारिश का असर पाकिस्तान तक दिखाई दिया है। कराची समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने देश में 16 अप्रैल की रात से लेकर 19 अप्रैल तक भारी बारिश और तूफान का अनुमान लगाया है। ऐसे में डर है कि कराची में भी दुबई की तरह ही जलप्रलय जैसी स्थिति हो सकती है।

क्या हुआ था दुबई में?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उसके आसपास के रेगिस्तानी क्षेत्र में सोमवार की देर रात से जोरदार बारिश शुरू हुई है और मंगलवार तक होती रही। बारिश इतनी तेज थी कि इन कुछ घंटों के दौरान ही बादलों ने डेढ़ साल के औसत बराबर पानी धरती पर गिरा दिया। अचानक हुई इस जोरदार बारिश के चलते यूएई का सबसे स्मार्ट और दुनिया के ग्लोबल शहरों में शुमार दुबई में हर तरफ पानी नजर आने लगा। दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पूरा पानी लग गया जिसके चलते इसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ गया। मेट्रो स्टेशन से लेकर शॉपिंग माल तक पानी घुस गया और सड़कों पर पानी के चलते गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं।

पाकिस्तान में भी पहुंची बारिश
एक्सपर्ट के मुताबिक, खाड़ी देशों में भारी बारिश के बाद वही मौसम प्रणाली अब बलोचिस्तान के रास्ते प्रवेश कर चुकी है, जिसने मकरान इलाके में बारिश कराई है। मौसम विज्ञानियों ने अनुमान लगाया है कि मौसम प्रणाली का प्रभाव बुधवार शाम के बाद कराची और ग्रामीण सिंध में उभरेगा। हालांकि, इसके संयुक्त अरब अमीरात जितना मजबूत होने की संभावना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here