Missing children found in Raipur: दो दिन पहले अहिवारा स्थित घर से लापता हुए तीनों बच्चे रायपुर से बरामद कर लिए गए हैं। तीनों बच्चे रायपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के पास एक ही चादर ओढ़कर भटकते मिले। रायपुर पुलिस उन्हें थाने लेकर आई। कपड़े और खाना दिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि वे अहिवारा के रहने वाले हैं।
इसके बाद रायपुर कोतवाली पुलिस ने नंदिनी पुलिस से संपर्क किया। नंदिनी पुलिस रायपुर रवाना हुई और तीनों बच्चों को लेकर वापस लौट गई। उल्लेखनीय है कि अहिवारा निवासी विनोद पासवान के दोनों बेटे सूरज पासवान (13), नीरज पासवान (10) और पड़ोस में रहने वाले स्व. विष्णु देवांगन का बेटा निखिल देवांगन (12) बुधवार की दोपहर दो बजे घर से खेलने की बात कहकर निकले थे।
इसके बाद तीनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। एक साथ तीन बच्चों के लापता होने की खबर से नंदिनी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। पुलिस ने तत्काल अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। इसी दौरान गुरुवार की देर रात करीब साढ़े तीन बजे तीनों बच्चे रायपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के पास एक ही चादर को ओढ़कर कांपते मिले।
गश्त पर निकले रायपुर कोतवाली के प्रधान आरक्षक सालिक राम ने तीनों बच्चों को देखा। इसके बाद तीनों को थाना लेकर गए। बच्चों से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग अहिवारा के रहने वाले हैं और घूमते हुए रायपुर पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि वे तीनों पहले अहिवारा के गार्डन में गए थे।
वहां पर खेलते-खेलते तीनों ने रायपुर घूमने की योजना बनाई और वहां के लिए निकल पड़े। बस का किराया न होने के कारण वे तीनों बस के पीछे लटककर रायपुर गए। वे पहले पावर हाउस पहुंचे और वहां से दूसरी बस से रायपुर चले गए थे। सूचना मिलने पर नंदिनी पुलिस तीनों बच्चों को लेकर अहिवारा लौटी है।
‘तीनों बच्चे घूमते हुए रायपुर पहुंचे गए थे। उनकी पतासाजी के लिए आसपास के थानों में सूचना दी गई थी। रायपुर में उनके मिलने की खबर मिलते ही वहां जाकर उन्हें वापस लाया गया है।