दुर्लभ प्रजाति जीव का सरंडी से किया वन विभाग ने रेस्क्यू

0

दुर्लभ प्रजाति जीव पेंगोलियन का १२ व १३ अप्रैल की दरम्यिानी रात्री में ग्राम पंचायत सरंडी से रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में वन अमले ने छोड़ दिया है। उक्त पेंगोलियन करीब ५ से ६ वर्ष का है जो डेलचंद सोनवाने सरंडी निवासी के गौठान में विचरण कर रहा था। अचानक कुत्तो के भोगने के कारण जब आसपास के लोगो की नींद खुली और उन्होने आसपास देखा तो पाया कि डुलीचंद के गौठान पर यह जीव उन्हे दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्होने वन विभाग को दी जिसने थोड़ी मशक्त करने के बाद इसका रेस्क्यू किया और उसे वन विभाग कार्यालय ले आये।

प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया पेंगोलियन – पवन

पद्मेश को जानकारी देते हुये सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी बुदबुदा रेंज पवन पटले ने बताया कि यह अति दुर्लभ जीव है। उक्त पेंगोलियन को हमने सरंडी के एक कृषक के गौठान से रेस्क्यू पकड़ा है। जो ५ से ६ वर्ष का है हमारे द्वारा इसका मेडिकल कराकर इसे इसके प्राकृतिक आवास में छोडृा जायेगा। उन्होने बताया कि बीते ४ दिवस पूर्व भी हमारे द्वारा एक पेंगोलियन की तस्करी करते हुये करीब ५ लोगो को पकड़ा गया है। यह जीव सुरक्षित रहे इसलिये इसके प्राकृतिक आवास में हम इसे छोडऩे की तैयारी कर रहे है। श्री पटले ने बताया कि निश्चित ही यह जीव जंगल से भटककर आया है जो कुत्तो के आंतक के कारण कृषक डुलीचंद के गौठान में पहुॅच गया होगा ऐसी हम संभावना व्यक्त कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here