उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सरकारी अधिकारी की बेटी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 3 आरोपी 25 किमी तक चलती कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म करते रहे, उसे पीटते रहे, अश्लील वीडियो बनाते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस दौरान कार कई थानों के सामने से गुजरी। छात्रा चिल्लाती रही, लेकिन कार में बज रहे संगीत के तेज आवाज में उसकी आवाज दब गई।
सहेली को भेजी थी लोकेशन, लेकिन समझ नहीं सकी
आरोपी छात्रा को लेकर यहां-वहां घूमते रहे। इस दौरान एक स्थान पर खाना लेने भी उतरे। तब मौका पाकर छात्रा ने अपने सहेली को पहले कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। फिर छात्रा ने अपनी लोकेशन भेजी, लेकिन सहेली समझ नहीं सकी। यदि वो समझ जाती और समय रहते पीड़िता के माता-पिता और पुलिस को सूचना होती तो घटना से बचा जा सकता है।
आरोपियों की पहचान सत्यम, सुहैल और असलम के रूप में हुई है। सत्यम उस अस्पताल के बाहर चाय का स्टाल लगाता है, जहां छात्रा इलाज कराने गई थी। तीनों ने बहाने से छात्रा का अपहरण किया, फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान तीनों गांजे का नशा करते रहे।