देखरेख के अभाव में ८० लाख रूपये की लागत से बना ग्रामीण खेल स्टेडियम का खस्ताहाल

0

नगर मुख्यालय से करीब ३ किमी. दूर ग्राम पंचायत पनबिहरी से चिचगांव पहुंच मार्ग पर ८० लाख रूपये की लागत से ग्रामीण खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जिसके निर्माण के बाद से क्षेत्र के युवा खिलाडिय़ों को पूरी उम्मीद थी कि उन्हे बड़े शहरों की तर्ज पर वे सारी सुविधाएं, खेल सामग्री व व्यवस्था मिलेगी जिसका उपयोग कर वे अपने खेल की प्रतिभा को निखार पायेगें परन्तु विगत कई वर्ष से शासन-प्रशासन के द्वारा ग्रामीण खेल स्टेडियम की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण स्टेडियम की टाईल्स उखडऩे के साथ ही मैदान परिसर व बैठने के लिए बनाये गये सीढी के समीप झाडिय़ां उग चुकी है एवं देखरेख के अभाव में लाखों रूपयों की लागत से बना ग्रामीण खेल स्टेडियम का खस्ताहाल हो रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि शासन के द्वारा खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिये उन्हे सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं खेल मैदान प्रदान करने की मंशा से लाखों रूपये की लागत से ग्रामीण खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है लेकिन यह खेल स्टेडियम नगर मुख्यालय (शहर) से दूर होने के कारण खिलाड़ी नही पहुंच पा रहे है और देखरेख के अभाव में जर्जर होने के साथ ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। साथ ही असामाजिक तत्वों के द्वारा खेल स्टेडियम में शराब भी पीते है और अन्य सामग्री को उसी स्थान पर छोड़ देते है। वहीं कुछ खिलाड़ी छुट्टी के दिन रविवार को क्रिकेट मैच खेलने पहुंच रहे है उन्हे खेल मैदान में झाडिय़ा होने एवं शराब की बॉटल के कांच पैर में लगने से चोटिल होने के साथ ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खिलाडिय़ों ने शासन-प्रशासन से ग्रामीण खेल स्टेडियम की देखरेख करने के साथ ही मैदान परिसर की साफ-सफाई करवाने की मांग की है ताकि खिलाडिय़ों को खेलने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिये किया गया था निर्माण

आपकों बता दे कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये शासन-प्रशासन के द्वारा लाखों रूपये खर्च कर विकासखंड मुख्यालय में खेल मैदान एवं स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है ताकि खेलकूद प्रतियोगिताओं में रूचि रखने वाले बच्चे एवं युवा खिलाड़ी विभिन्न खेलों की प्रेक्टिस कर अपनी प्रतिभाओं को निखार सके। नगर मुख्यालय से करीब ३ किमी. दूर पनबिहरी से चिचगांव पहुंच मार्ग सर्राटी नदी के समीप ८० लाख रूपये की लागत से ५ वर्ष पूर्व कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बालाघाट निर्माण एजेंसी के द्वारा ग्रामीण खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है परन्तु देखरेख के अभाव में स्टेडियम का खस्ताहाल होने लगा है। साथ ही टाईल्स उखडऩे के साथ ही दरवाजे भी टुट चुके है एवं दीवारों में दरारे भी आने लगी है एवं एकांत क्षेत्र व दुर होने के कारण बहुत कम खिलाड़ी मैदान में खेलने पहुंच रहे है जिसके कारण यह ग्रामीण खेल स्टेडियम अधिकांश समय वीरान पड़ा होने के साथ ही औचित्यहीन साबित हो रहा है। अगर यह ग्रामीण खेल स्टेडियम नगर मुख्यालय में निर्माण किया जाता तो खिलाडिय़ों को उसका लाभ मिलता परन्तु अब खेल स्टेडियम के अभाव में खिलाडिय़ों का खेल के प्रति रूची कम होते नजर आ रहा है। वहीं जो खिलाड़ी खेलने पहुंच रहे है उन्हे ग्रामीण खेल स्टेडियम में झाडिय़ा उग जाने के कारण खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा में खिलाडिय़ों ने बताया कि नगर मुख्यालय का एकमात्र खेल मैदान हाईस्कूल ग्राउंड है जहां पर सभी खिलाड़ी व्हालीवाल, क्रिकेट, कबड्डी सहित अन्य खेलों की बमुश्किल प्रेक्टिस कर पाते है एवं बरसात के दिनों में प्रेक्टिस करने में खिलाडिय़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि खिलाडिय़ों की सुविधा के लिये नगर मुख्यालय से करीब ३ किमी. दूर ग्राम पनबिहरी में ८० लाख रूपये की लागत से बनाये गये स्टेडियम में किसी प्रकार की सुविधायें नही है एवं देखरेख के अभाव में खेल मैदान में दो-तीन फीट ऊंची घास उग गई है। साथ ही खिलाडिय़ों के लिए कमरे बनाये गये है उसमें कचरा एकत्रित हो गया है व दरवाजे-खिडक़ी भी क्षतिग्रस्त होने लगी है एवं निर्माण के बाद से कुछ ही खिलाड़ी कभी-कभार खेलने पहुंचते है। जिससे ऐसा लगता है कि शासन के लाखों रूपये व्यर्थ में खर्च किया गया है। अगर यह स्टेडियम नगर मुख्यालय में बनाया जाता तो खिलाडिय़ों को उसका अच्छा लाभ मिलता। नगर के युवा खिलाडिय़ों ने नगर मुख्यालय में युवा खिलाडिय़ों के लिए सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण करवाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here