देवटोला नाला में डूबने से एक वृद्ध की मौत

0

कोतवाली क्षेत्र में आने वाले नगर वार्ड नंबर 4 देवटोला समीप नाला में एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। मृतक मृत गोपाल पिता केवल पिछोड़े 65 वर्ष देवटोला निवासी है। 28 नवंबर को 4:00 करीब यह घटना उसे समय हुई जब यह व्रद्ध नाला तरफ शौच के लिए आया था। कोतवाली पुलिस ने इस वृद्ध की लाश मौके से बरामद कर जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है।जिसका पोस्टमार्टम 29 नवंबर को किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 4 देव टोला निवासी गोपाल पिछोड़े मजदूरी करता था। जिसके परिवार में पत्नी एक बेटा और बहु उनके बच्चे हैं। गोपाल का बेटा प्रदीप पिछोड़े ड्राइवरी करता है। 28 नवंबर को सुबह 4:00 बजे प्रदीप पिछोड़े ट्रक लेकर तुमसर चला गया था। घर में उसके माता-पिता और पत्नी बच्चे थे। बताया गया है कि 4:00 बजे करीब गोपाल पिछोड़े शौच के लिए अपने गांव समीप नाला तरफ आया था। शौच के दौरान गोपाल अचानक औंधे मुंह नाला में गिर गया। जिनकी नाला के पानी में डूबने से मौत हो गई। नाला के पानी मे एक व्यक्ति को औंधे पड़े हुए वहां से गुजरने वाले लोगों ने देखे और कोतवाली में सूचना दिए। सूचना मिलते ही कोतवाली से उपरीक्षक राधेश्याम दांगी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र बम्बूरे सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जब इस व्रद्ध की लाश नाला से बाहर निकाली गई जिसकी पहचान गोपाल पिछोड़े के नाम से की जिसकी जिसकी शौच के दौरान नाला में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान गोपाल का बेटा प्रदीप पिछोड़े भी आ चुका था। कोतवाली पुलिस ने गोपाल पिछोड़े की लाश मौके से बरामद कर उसे जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 29 नवंबर को किया जाएगा।

गोपाल की नाले में गिरने से मौत हो गई- विनोद कुमार बसेने पार्षद

वार्ड नंबर 4 देवटोला के पार्षद विनोद कुमार बसेने ने बताया कि मृतक गोपाल पिछोड़े वार्ड नंबर 4 के निवासी है। 4:00 बजे गोपाल शौच के लिए नहर किनारे नाला तरफ गए थे जिनकी पानी लेते समय नाले में गिरने से मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here