देवास के गुराडिया भील में विवाह समारोह में फूड पाइजनिंग से 300 से ज्यादा लोग बीमार

0

जिले के बरोठा के समीपस्थ ग्राम गुराडिया भील में रविवार दोपहर में हुए एक विवाह समारोह में भोजन के बाद रात में कई लोगों को उल्टी -दस्त और जी घबराने की शिकायत हो गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर बरोठा सहित आसपास के क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंची। जानकारी लगते ही देवास से जिला अस्पताल के डाक्टर और अन्य स्टाफ को भी मौके पर भेजा गया। इधर देर रात में ही करीब 50 लोगों को जिला अस्पताल भी भेजा गया, लेकिन उपचार के बाद सुबह तक वे ठीक हाे गए, उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। फूड पाइजनिंग से करीब 300 लोगों के प्रभावित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम बरोठा में मौजूद है। प्रभावित लोगों में किसी भी स्थिति गंभीर नहीं है। दवाएं और सलाइन लगाने के बाद लोगों का स्वास्थ्य ठीक है।

पर्यवेक्षक डा. इक़बाल मोदी ने बताया कि 300 से अधिक ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है । स्वास्थ्य दल में सीबीएमओ डा. धर्मेंद्र चौधरी, डा. संजीव कुमार पाटीदार, सीएचओ प्रखर बहाड़, रामेश्वर गांगुली, अनिता गांगुली, मिश्रीलाल वर्मा, जगदीश चौधरी, फार्मासिष्ट हुकुम सिंह परमार, राधेश्याम आगीरवाल, एएनएम अर्चना साहा, मलेरिया निरीक्षक मोहन एरवाल, विजया रोजसकर आदि लोगों के इलाज में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here