देवास, Dewas News। देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सोमवार को सैनिक भर्ती प्रशिक्षण रैली के दौरान देवास और उज्जैन के युवाओं के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हुए पथराव में चार युवा घायल हुए हैं। बताया जाता है कि दौड़ में टांग अड़ाने से यह विवाद हुआ। उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस में तोड़फोड़ की गई। पुलिस के वाहन पर भी पत्थर फेंके गए। पुलिस सुरक्षा में बस को स्टेडियम से थाने तक ले जाया गया। प्रशिक्षण के दौरान 100 से अधिक युवा थे। मालूम हो कि सैनिक भर्ती रैली 20 मार्च से 30 मार्च तक होनी है। इसमें मालवा-निमाड़ के जिले के युवा शामिल होंगे।