देश भक्ति के साथ मनाया गया ७४ वां गणतंत्र दिवस

0

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर २६ जनवरी को जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों सहित ब’चों का उत्साह देखने योग्य रहा, सुबह से ही नये नये परिधानों में सजकर ब’चे अपनी शालाओं की ओर रवाना हुए, हर चौक पर देशभक्ति गीतों की गूंज ने सभी के मन में छुपे राष्ट्रप्रेम को जागृत किया और लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय पर्व ७४ वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के साथ मनाया गया। २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख, ग्राम पंचायतों में सरपंच व शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्राचार्योंके द्वारा प्रात: ७.३० बजे ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई व राष्ट्रगान का गायन किया गया।

जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी ने किया ध्वजारोहण

इस कड़ी में जनपद पंचायत कार्यालय में २६ जनवरी को प्रात: ७.३० बजे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब के छायाचित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उपस्थितजनों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी एवं सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया जिसके बाद जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

बस स्टेंड में जनपद उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

नगर मुख्यालय के हृदयस्थल बस स्टेंड स्थित गांधी मंच में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अपनी-अपनी शालाओं मेें ध्वजारोहण पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं की रैली व झांकियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत नारों के साथ नगर की प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया जिसके पश्चात यह रैली बस स्टेंड परिसर पहुंची जहां प्रात: ८.४५ बजे जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, अन्य जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों के द्वारा भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब के छायाचित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया तत्पश्वात जनपद पंचायत लालबर्रा उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल के द्वारा तिरंगे झंडे की पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई तत्श्चात सामूहिक राष्ट्रगान व म.प्र. गान का गायन किया गया।

पांढरवानी-लालबर्रा पंचायत में अनीस खान ने किया ध्वजारोहण

नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा के पंचायत भवन में २६ जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७.३० बजे सरपंच अनीस खान व वरिष्ठ गणमान्यजनों सहित पंचायतकर्मियों के द्वारा भारता माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण करने के पश्चात सरपंच अनीस खान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उपस्थितजनों ने ध्वज को सलामी देकर देश के वीर-शहीदों व महापुरूषों को नमन कर राष्ट्रगान का गायन किया जिसके बाद चांदनी चौक में प्रात: ७.४५ बजे ग्राम पंचायत पांढरवानी के उपसरपंच राकेश अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

गांधी टेक में कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर ने किया ध्वजारोहण

नगर मुख्यालय के सिवनी मार्ग थाने के सामने स्थित गांधी टेक में २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ९.१० बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर व अन्य कांग्रेसियों के द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर के द्वारा तिरंगे झंडे की पूजन अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे झंडे को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया जिसके बाद कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया।

उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में २६ जनवरी को ७४ वां गणत्रंत दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७.३० बजे प्रभारी प्राचार्य बीएल चौधरी के द्वारा भारत माता, महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात तिरंगे झंडे की पूजन अर्चन कर ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रगान गाया है जिसके बाद स्कूल से बैड-बाजे की धुन पर रैली व झांकियां निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय सहित अन्य देशभक्ति नारे लगाते हुए नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए यह रैली स्कूल पहुंची जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

वैदिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुती

नगर मुख्यालय स्थित वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: ७.३० बजे स्कूल के प्राचार्य टीके तुरकर के द्वारा ध्वजारोहरण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। ध्वजारोहरण के बाद स्कूल से झांकियों के साथ बच्चों की रैली निकाली गई और रैली नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने गांधी टेक के सामने थाने के समीप देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुती दी। इस अवसर पर मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने कुछ देर रूककर देशभक्ति डॉस को देखा। वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा के पदाधिकारियों ने डांस करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत कर गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here