देश में एक तरह डेल्टा वेरिएंट का असर कम होता दिख रहा है, तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 49 नये मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान और दिल्ली से इसके 4-4 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 45 हो गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ओमिक्रॉन के चार और मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य से अब तक ओमिक्रॉन के 13 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में ओमीक्रॉन के 4 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में इसकी कुल संख्या 6 हो गई है। अन्य राज्यों की बात करें, तो अब तक महाराष्ट्र से ओमीक्रॉन के 20, कर्नाटक से 3, गुजरात से, केरल से 1, आंध्र प्रदेश से 1 और चंडीगढ़ से 1 मामला सामने आ चुका है।
कोरोना की ताजा स्थिति
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरवाट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 5,784 नए मामले दर्ज हुए और इसकी वजह से 252 लोगों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 88 हजार 993 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,75, 888 हो गई है। अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण अभियान को लगातार जारी रखा है और अब तक वैक्सीन से 134 करोड़ डोज लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में यानी 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक 66 लाख 98 हजार 601 डोज़ दी गईं। इसके साथ ही देश की 55 फीसदी टीका-योग्य आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जा चुके हैं।