देश में जुलाई महीने में 15 लाख लोगों को नौक‎री ‎मिली

0

देश में नई नौकरियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। जुलाई महीने में लगभग 15 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली। दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) संचालित सोशल सिक्योरिटी स्कीम से इस साल मई में करीब 15.72 लाख नए मेंबर्स जुड़े हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। ये आंकड़े देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बयां करते हैं। भारत में पे-रोल रिपोर्टिंग- रोजगार परिदृश्य -जुलाई-2022 शीर्षक से ताजा आंकड़े नेशनल स्टैटिकल ऑफिस की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईएसआईसी की योजना से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1.49 करोड़ नए एनरोलमेंट हुए। यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए सब्सक्राइबर शामिल हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2022 तक ईएसआईसी की योजना से कुल 7.08 करोड़ नए एनरोलमेंट हुए।
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित विभिन्न सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में शामिल होने वाले नए सब्सक्राइबर्स के आंकड़ों पर आधारित हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2022 में ईपीएफओ की सोशल सिक्योरिटी स्कीम में कुल नए एनरोलमेंट की संख्या 18.23 लाख थी। इसके मुताबिक, सितंबर, 2017 से जुलाई, 2022 तक लगभग 5.7 करोड़ (ग्रॉस) नए सब्सक्राइबर्स एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि सब्सक्राइबर्स की संख्या विभिन्न स्रोतों से मिलने की वजह से इनमें दोहराव की संभावना रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here