देश में तेजी से बढ़ रहे करोड़पति, हो रही छप्परफाड़ कमाई, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

0

भारत में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग डेटा में इस बात का पता चला है। इस डेटा के मुताबिक, देश में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। कोरोना काल के बाद से इसमें ओर उछाल आया है। देश में लोगों की कमाई बढ़ रही है। अमीरों की संख्या बढ़ने के साथ देश में विकास की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। जानकारों के मुताबिक, आने वाले समय में भारत तें अमीरों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। पिछले वर्षों के मुकाबले लोगों की इनकम बढ़ती जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने वालों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वाले टैक्सपेयर्स की संख्या 2.69 लाख रही है। यह साल 2018-19 के मुकाबले 49.4 फीसदी ज्यादा है। पिछले 4 सालों में देखें तो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की आधिकारिक संख्या 50 फीसदी के करीब बढ़ गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 1.93 लाख थी। वित्त वर्ष 2018-19 में एक करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या की बात करें तो यह 1.80 लाख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here