देश में बढ़ी इंटरनेट स्पीड:मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत 10 पायदान चढ़ा, UAE टॉप पर

0

देश के कुछ शहरों में 5जी सर्विसेस शुरू होने के बीच औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड बढ़ी है। जनवरी में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग 10 पायदान सुधरकर 69वीं हो गई। दिसंबर में ये 79वीं थी। बीते माह औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 29.85 एमबीपीएस रही। ये दिसंबर के 25.29 एमबीपीएस से बेहतर है। दो महीने के दौरान औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग 36 पायदान सुधरी है।

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की डाउनलोड स्पीड में भी सुधार
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग बीते माह दो पायदान सुधरकर 79वीं हो गई। जनवरी में ये 50.02 एमबीपीएस रही, जो दिसंबर में 49.14 एमबीपीएस थी। नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी रिसर्च फर्म ऊकला के स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक, मोबाइल डाउनलोड स्पीड में UAE पहले नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here