अनूपपुर, Petrol Price Hike in MP। अनूपपुर जिले में बुधवार को साधारण(सादा) पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार जा पहुंचे है। देश में अनूपपुर जिला ही ऐसा जिला है, जहां एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 101 रुपये 1 पैसे है। पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है। अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश के पूर्व दिशा के अंतिम छोर पर बसा हुआ है, इसलिये परिवहन भाड़ा ज्यादा होने से प्रदेश में सबसे अधिक कीमत यहीं होती है। नए वर्ष में लगातार कीमत बढ़ रही है, जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि तत्काल पेट्रोल के दाम घटाए वरना आम लोगों का बजट बिगड़ जाएगा। पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोग हलाकान हैं। अनूपपुर जिले के कोतमा, बिजुरी, राजनगर, जैतहरी, अनूपपुर, मेड़ियारास, फुनगा, अमलाई आदि स्थानों के पेट्रोल पंप पर बुधवार को बढ़े दामों से लोग परेशान रहे।