देसी कट्टे की बदौलत मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम

0

बालाघाट और बैहर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिल की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए बालाघाट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की 14 मोटरसाइकिल और देसी कट्टा बरामद किया गया है। जहां बरामद की गई 14 मोटरसाइकिल की कीमत 11 लाख 20 हजार रु बताई गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी देसी कट्टा लेकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, जहां अंतरराज्यीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना, गिरहो के अन्य सदस्यों के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिल ग्रामीण अंचलों में सस्ते दामों पर ग्रामीणों , साइकिल मेकेनिको और कबाड़ियो को बेचकर अवैध तौर पर धन लाभ कमाते थे। बताया जा रहा है कि अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य आरोपियों के खिलाफ पहले से ही बैहर में 07, बिरसा में 3,गढ़ी थाना और नैनपुर थाना में एक एक ऐसे कुल 1 दर्जन से अधिक चोरी के अपराध दर्ज है। जिन्हें एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में गिरफ्तार किया गया है। जिसका खुलासा बालाघाट पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया गया है।
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना के पास देशी कट्टा था, जिसे चोरी की वारदात में अपने साथ रखते थे, जहां पकड़े जाने पर वे देसी कट्टा दिखाकर भाग जाते थे। जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह के मुख्य आरोपी थाना बैहर कंपाउंडर टोला बाबा चौक निवासी पार्थ उर्फ बिट्टू ठाकुर और ओम उर्फ छोटू यादव को अवैध हथियार देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ में उन्होंने गिरोह के अन्य सदस्यो की जानकारी देते हुए चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, वहीं सभी आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 14 मोटरसाइकिल जप्त की है वही आरोपियों द्वारा वारदात के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले अवैध हथियार देसी कट्टे को भी जप्त किया गया है।

आरोपियों में इनका समावेश
मोटरसाइकिल चोरी की इन वारदातों को अंजाम देने वाले इन मामलों में पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य आरोपियों सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर, देसी कट्टे की खरीद फरोख्त के संबंध में रिमांड में लेकर पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है ।इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में थाना बैहर कंपाउंडर टोला निवासी 23 वर्षीय पार्थ उर्फ बिट्टू पिता दिलीप ठाकुर, कंपाउंडर टोला निवासी 19 वर्षीय ओम उर्फ छोटू पिता राजकुमार यादव, थाना डाबरी ग्राम पिटकोना निवासी 22 वर्षीय गणेश उर्फ़ गोपाल पिता मदन उईके, थाना बिरसा ग्राम अजगरा निवासी 27 वर्षीय विजेंद्र उर्फ विज्जू पिता चैनसिंह मरकाम, थाना बैहर केवलारी आमगांव निवासी 30 वर्षीय मंगल उर्फ मोध पिता सुद्दू मसराम, थाना बिरसा ग्राम देवरीमेंटा निवासी 36 वर्षीय चंद्रपल उर्फ भोलाराम पिता स्वर्गीय पीतम बिसेन, थाना डाबरी ग्राम बारा पत्थर निवासी 19 वर्षीय वरुण पिता कोमल सोनवाने, बैहर आबकारी टोला निवासी 28 वर्षीय संतोष पिता भोलाराम उर्फ बिट्टू थाना बैहर बारापत्थर निवासी 19 वर्षीय वरुण पिता कोमल सोनवाने आबकारी टोला निवासी 28 वर्षीय देवेंद्र पिता धनीराम नंदा और बैहर वार्ड नंबर 13 गांधी चौक निवासी 54 वर्ष प्रदीप पिता लक्ष्मण भाटिया के नाम का समावेश है। जिनकी गिरफ्तारी मोटरसाइकिल चोर गिरोह सदस्यों के रूप में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here