आज से यहां रोड सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) विश्व क्रिकेट सीरीज के छह मुकाबले खेले जाएंगे। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मैच होंगे। ऐसे में प्रशंसकों को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, रॉस टेलर, इरफान पठान, जोंटी रोड्स, शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ियों को देखते का अवसर मिलेगा।
रोड सेफ्टी सीरीज के दूसरे सत्र की शुरुआत 10 सितंबर से उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई थी। इस सीरीज में कुल 8 टीमें इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स खेल रही हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैचों के टिकट भी सस्ते हैं जिससे भी प्रशंसकों को लाभ होगा। भारतीय टीम के मैचों के टिकट जहां 500 रुपए में मिल रहे हैं। वहीं अन्य टीमों के टिकट 300 रुपए में मिल रहे हैं। रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के 6 टी-20 मैच 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक देहरादून में खेले जायेंगे।
रोड सेफ्टी सीरीज के दूसरे सत्र का कार्यक्रम इस प्रकार है :
22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स-इंग्लैंड लीजेंड्स मैच।
23 सितंबर को तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स-दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स।
24 सितंबर को न्यूजीलैंड लीजेंड्स-श्रीलंका लीजेंड्स ।
25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स-वेस्टइंडीज लीजेंड्स मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरु होगा।
25 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स-बंग्लादेश लीजेंड्स मैच शाम 7:30 बजे होगा।