दो-तीन दिन में फिर तैयार होगा नवजातों का वार्ड, अभी ट्रामा यूनिट में भर्ती होंगे बच्चे

0

राजधानी के प्रमुख शासकीय अस्‍पताल हमीदिया में सोमवार रात हुए आगजनी के हादसे के 12 घंटे बाद ही मंगलवार को नवजाज शिशु गहन चिकित्सा इकाई को फिर तैयार करने काम शुरू हो गया। हमीदिया अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि तीन दिन के भीतर फिर यहां पर नवजातों को भर्ती करने की सुविधा पुन: शुरू हो जाएगी। सिविल और बिजली फिटिंग का काम एक साथ किया जा रहा है। इस बार बिजली के तारों की दोहरी लाइन डाली जा रही है, जिससे की फाल्ट का डर नहीं रहे। इसे जल्दी तैयार करने के लिए मंगलवार की शाम स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, भोपाल के संभागायुक्त गुलशन बामरा और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने अग्नि दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए परिसर में युद्धस्तर पर चलाये जा रहे निर्माण और संधारण कार्य का जायजा लिया। इस संदर्भ में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक-दो दिन में इकाई सामान्य रूप से काम करने लगेगी।

डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात है और 200 क्षमता वाले वार्ड में सोमवार को आगजनी के कारण अपने बच्चों को लेकर गए अभिभावक भी अब वापस आने लगे हैं। सोमवार को जिन 36 बच्चों का जीवन बचाया गया था, उनके अलावा 34 मरीज और वापस आ गए हैं। अब भर्ती मरीजों की संख्या 70 हो गई है।डॉ. शुक्ला ने यह भी कहा कि अस्पताल के मरम्मत और संधारण कार्य में लोक निर्माण विभाग, पीआइयू, सीपीए आदि की छह सिविल और सात इलेक्ट्रिक कार्य की टीमें लगातार युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। इन टीमों में 50 से अधिक लोग सतत कार्यरत है। वरिष्ठ चिकित्सक भी इन कार्यों में सामंजस्य कर रहे हैं। इन कामों में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी की गाइड लाइन का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है। उन्होंने तीन दिन के भीतर इसे तैयार करने की जिम्मेदारी संबंधित सरकारी एजेंसियों को दी हैं। वहीं, इस संदर्भ में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा. लोकेन्द्र दवे ने बताया जब तक यह वार्ड तैयार नहीं होता ट्रामा यूनिट की तीसरी मंजिल पर 40 बच्चों के भर्ती करने की सुविधा बनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here