एक ओर जिलेवासी जहां कोरोना संक्रमण से परेशान है तो वहीं दूसरी और अब जिले में ब्लैक फंगस भी धीरे-धीरे अपने पांव पसारता नजर आ रहा है जहां न केवल ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है बल्कि अब इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं लगातार बढ़ते जा रहे ब्लैक फंगस के इन्हीं मामलों के बीच बुधवार की रात लांजी तहसील निवासी एक व्यक्ति की कोरोना ब्लैक फंगस से मौत हो गई।
मृतक का नाम लांजी तहसील ग्राम बिसोनी वार्ड नंबर 3 मंडलटोला निवासी 32 वर्षीय शेंषराम कुचलाहे बताया गया है जिसकी गोंगलाई स्थित कोविड सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।
आपको बताएं कि जिले में ब्लैक फंगस से होने वाली यह दूसरी मौत है इसके पूर्व बुधवार को ही नगर के एक व्यापारी सत्यपाल लालवानी निवासी वार्ड नम्बर 32 की भी नागपुर में इलाज के दौरान ब्लैक फंगस की वजह से मौत हो गई थी। इस तरह अब तक जिले में ब्लैक फंगस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेषराम कमाने खाने के लिए हैदराबाद जाता था जो लॉकडाउन के दौरान घर वापस आया था सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पाए जाने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिनकी
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान लांजी अस्पताल बीएमओ डॉ प्रदीप गेडाम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लांजी क्षेत्र निवासी शेषराम कुचलाहे की ब्लैक फंगस की वजह से मौत हो गई है उन्होंने बताया कि लंबे समय से भर्ती रहने, ऑक्सीजन लगे रहने और शुगर सहित अन्य बीमारी होने पर कोरोना मरीजों को ब्लैक फंगस होने की ज्यादा आशंका रहती हैं उन्होंने ऑक्सीजन लगाते समय सावधानी बरतने, ऑक्सीजन का पानी समय-समय पर बदलने, ऑक्सीजन में डिस्टिल वाटर का उपयोग करने और मार्क्स को सैनिटाइजर कर इस संगत से सावधानी बरतने की अपील की है।