दो दिवसीय हड़ताल पर रहेगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका

0

नगर के शासकीय सिविल अस्पताल परिसर में 6 जुलाई को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें संपर्क एप एवं प्राथमिक स्कूल में नर्सरी कक्षा का बहिष्कार को लेकर राष्ट्र एवं प्रदेश व्यापी दो दिवसीय हड़ताल के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई कि प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ स्थानों पर प्राथमिक स्कूल प्रारंभ किया जा रहे हैं जिसमें नर्सरी को भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी के अस्तित्व पर तलवार लटकने लगी है तो वही संपर्क एक जो लॉन्च किया गया है वह संचालन में काफी समस्याएं सामने आ रही है इसमें मूल समस्या नेटवर्क और कार्य समय की है। जबकि हमारे द्वारा पोषण टेकर एप का उपयोग किया जा रहा है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं ऐसे में इस प्रकार की समस्या के कारण हर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका परेशान है। जिसको लेकर 19 से 20 जुलाई दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आव्हान किया गया है इस दौरान किस प्रकार से कार्य नहीं करना है सहित विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here