कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुंदर में घटित एक घटना की शिकायत पर कटंगी पुलिस द्वारा दो नाबालिको के विरूद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 295ए तथा 298 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम सुंदर /एरवाटोला के शिवमंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष अमूले सहित दर्जनो ग्रामीणों ने पुलिस को एक आवेदन देकर बताया कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम के दो नाबालिक बच्चो द्वारा ग्राम स्थित सांई मंदिर में जाकर अश£ील व अशोभनीय हरकत की गई। बच्चों ने प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसमें संाई भक्तों की भावनाये आहत हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों के आवेदन पर कार्यवाही करते हुये तत्काल ही दो नाबालिकों के विरूद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अपराध दर्ज कर लिया। ग्रामीणों ने बतायाकि इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने उन बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बात करने की कोशिश की परंतु बच्चों के अभिभावक आये ही नही। इस दौरान थाने में ग्राम सुंदर के ग्रामीणों के साथ ही कटंगी के धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी जितेन्द्र अग्रवाल,संजय बडवाईक, शेखर तुरकर भी उपस्थित थे। ग्राम सुंदर के जिस ग्रामीण ने इस संदर्भ में शिकायत की है। उनमें विशेष कुमार बिसेन, गोविंद अमुले, सुरेश अमूले, आशीष अमूले, योगेन्द्र शिवहरे, पारस चावले, खरगसिंह पटले, हंसराज उके, विकेश परिहार एवं अन्य शामिल है। घटना को लेकर दो नाबालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की पुष्टि करते हुये थाना प्रभारी संजीव दीक्षित ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर दो नाबालिकों के विरूद्ध धारा 295ए एवं 298 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।