रूपझर थाना अंतर्गत बैहर रोड़ ग्राम समनापुर में अचानक बैल दौड़ते हुये रोड़ पर आ जाने से दो मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल में सवार दो महिला तीन मासूम बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। घायलों में सतवती पति राजू मरकाम 28 वर्ष ग्राम समनापुर उकवा उसका बेटा सूर्या पिता राजू मरकाम 4 वर्ष बेटी बसंती पिता राजू मरकाम 9 वर्ष और भांजा समारू पिता मंगल टेकाम 16 वर्ष के अलावा रमेश पिता हजारुलाल उईके 30 वर्ष ग्राम पोलापट्टपरी उसकी पत्नी प्रमिला पति रमेश उइके 28 वर्ष और बेटी तृप्ति पिता रमेश उईके 3 वर्ष शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन त्यौहार पर सतवती मरकाम अपने बेटी बसंती और बेटा सुर्या के साथ अपने मायके घोंदी अपने भाई चुन्नी टेकाम के घर गई थी। 18 अगस्त को सतवती को लेने के लिए उसका भांजा समारू टेकाम मोटरसाइकिल लेकर के घोंदी आया था। 11:00 बजे करीब समारू टेकाम, सतवती और उसके दोनों बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल में घोंदी से समनापुर लेकर जा रहा था। इसी समय रमेश उइके अपनी पत्नी प्रमिला उईके और बेटी तृप्ति उईके के साथ मोटरसाइकिल में पोलापट्टपरी से उकवा डॉक्टर के पास जा रहा था। तभी बैहर रोड समनापुर के पास ही अचानक बैल रोड किनारे से दौड़ते,हुए रोड पर आ गए और दोनों मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई ।इस दुर्घटना में सतवती उसका बेटा सूर्या और बेटी बसंती के अलावा मोटरसाइकिल चला रहा भांजा समारू टेकाम और दूसरी मोटरसाइकिल में सवार रमेश उईके, उसकी पत्नी प्रमिला उईके और बेटी तृप्ति उईके घायल हो गए ।सभी घायलों को तुरंत ही उकवा के शासकीय अस्पताल में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया।