तिरोड़ी थाना अंतर्गत महकेपार रेलवे स्टेशन रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से पति पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए ।तीनों घायल प्रहलाद पिता विष्णु सोनी 31 वर्ष ग्राम कोर्टकसा थाना कुरई जिला सिवनी उसकी पत्नी दीपिका पति प्रहलाद सोनी 25 वर्ष और सास हीराबाई पति सूरज बांगरे 50 वर्ष ग्राम कन्नड़गांव थाना तिरोड़ी निवासी है। जिन्हें शासकीय अस्पताल कटंगी से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद सोनी खेती मजदूरी करता है।जिसका ससुराल ग्राम कन्नड़गांव तिरोड़ी का है ।16 दिसंबर को प्रहलाद अपनी पत्नी दीपिका के साथ मोटरसाइकिल में अपने ससुराल कन्नड़ गांव आया था। 17 दिसंबर को प्रहलाद अपनी पत्नी और सास हीराबाई को मोटरसाइकिल में लेकर कन्नड़गांव से महकेपार बैंक आ रहे थे। 3:00 बजे करीब महकेपार रेलवे स्टेशन रोड पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने प्रहलाद सोनी की मोटरसाइकिल को ठोस मार दिए। जिससे प्रहलाद सोनी उसकी पत्नी दीपिका सोनी और सास हीराबाई मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए ।वहीं अन्य मोटरसाइकिल सवार को भी मामूली चोटे आई ।तीनों घायल को कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।