रूपझर थाने की उकवा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम रोड पर स्थित ग्राम सोनपुरी सीनियर बालक छात्रावास के सामने दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सुरेश पिता देव सिंह टेकाम 42 वर्ष ग्राम नारंगी चौकी उकवा निवासी है। इस दुर्घटना में अन्य घायल घनश्याम सहारे 45 वर्ष ग्राम कंचन टोला उकवा निवासी को बालाघाट नगर के प्राइवेटअस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम से सहारे उकवा स्थित माइंस में प्राइवेट कंपनी में काम करता है और सुरेश टेकाम अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता था। 23 दिसंबर को 3:30 बजे करीब सुरेश टेकाम अपनी पत्नी को लाने के लिए मोटरसाइकिल में उकवा जा रहा था और घनश्याम सहारे उकवा माइंस में काम करने के बाद मोटरसाइकिल में उकवा से अपने घर कंचनटोला जाने निकला था तभी उकवा से बिठली रोड पर स्थित सोनपुरी सीनियर बालक छात्रावास के सामने दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से सुरेश टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई और घनश्याम सहारे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उकवा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। यहां से उसे बालाघाट नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। उकवा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक संतरंजन साकरे ने मृतक सुरेश टेकाम की लाश बरामद की और पंचनामा करवाई पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए हैं आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।