भरवेली थाना अंतर्गत खुटिया से भंडारखोह को के बीच दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से तीन लोग घायल हो गए ।जिसमें अधिक चोट लगने से घायल शिवप्रसाद पिता देवराम देवारे 35 वर्ष ग्राम खुटिया निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना में नवीन देवाहे 33 वर्ष और एक अन्य को मामूली चोटे आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद और नवीन दोनों अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। 25 मार्च को 2:00 बजे करीब दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल में अपने खेत गए थे और खेत से दोनों मोटरसाइकिल में अपने घर खुटिया लौट रहे थे तभी खुटिया और भंडारखोह के बीच सामने से आ रही मोटरसाइकिल और शिवप्रसाद की मोटरसाइकिल से टकरा गई ।दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से शिवप्रसाद और नवीन के अलावा अन्य मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया गया की घटना के बाद अन्य मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गए।। दुर्घटना में घायल शिवप्रसाद और नवीन को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।