द कश्मीर फाइल्स की टीम पीएम मोदी से मिली, लोगों ने कहा यह असली प्रमोशन

0

द कश्मीर फाइल्स फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी के पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। यह कश्‍मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्‍म की कहानी कहती है। फिल्म लोगों की काफी पंसद आ रही है। फिल्म के रिलीज होने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। पीएम ने फिल्म की जमकर तारीफ की है, जिसके बाद निर्माता भी काफी खुश हैं। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर पीएम मोदी का आभार जताया है। जिसके बाद फैंस भी जश्न में शामिल हो गए हैं और इस फिल्म की असली प्रोमोशन बताया है। वहीं, उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है और सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो’ को बॉयकॉट करने की मांग करने लगे हैं।
बता दें कि, बीते दिनों एक यूजर ने विवेक से अपनी फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की रिक्वेस्ट की थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं यह तय नहीं कर सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाया जाना चाहिए। यह उनके और उनके प्रोड्यूसर की इच्छा पर निर्भर करता है। जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं यही कहूंगा जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था कि वहां राजा हैं हम रंक। सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ पर एक बार फिर गुस्सा निकल रहा है। द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़ और शनिवार को 8.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में 139 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। फिल्म वीक रिलीज हुई फिल्म राधेश्याम, द बैटमैन और गंगूबाई काठियावाड़ी पर भारी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here