द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मध्य प्रदेश में किया टैक्स फ्री

0

मध्य प्रदेश में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट करके सरकार के निर्णय की जानकारी दी और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है।

फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने की कहानी बताई गई है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें, इसलिए फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि इसके पहले हरियाणा सहित अन्य राज्य भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह फिल्म मात्र कोई इतिहास की कहानी नहीं है। यह कुछ साल पहले की व्यथा का उद्धरण है और सीख है ताकि जान लीलिए कि कहीं आपके समीप कोई कश्मीर तो नहीं बन रहा है।

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

प्रभास स्‍टारर राधेश्‍याम को दे रही है कड़ी टक्‍कर

यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस दिन दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें पहली साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘राधे श्याम’ है और दूसरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। ‘राधे श्याम’ से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, ऐसे में जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही थी, उससे पहले ही एडवांस में करोड़ों की बुकिंग हो गई थी, लेेकिन अब महज 14 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘राधे श्याम’ को कड़ी टक्कर दी है। लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here