‘द केरला स्टोरी’ पर बैन की मांग

0

‘द केरला स्टोरी’ पर विवाद जारी है। इस बीच, फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सर्वोच्च अदालत ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म नफरत फैलाने का काम करती है।

सीबीएफसी ने दिया ए सर्टिफिकेट, पुष्टि नहीं

बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी ‘द केरला स्टोरी’ अपने टीजर लॉन्च होने के बाद से ही काफी चर्चा में है। पिछले साल नवंबर में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म को सुदीप्तो सेन के निर्देशित किया है। वहीं ये फिल्म 5 मई को रिलीज होने जा रही है। खबर है कि इस फिल्म पर काफी विवाद के बाद अब सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दे दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कथित तौर पर फिल्म से 10 सीन को भी हटा दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकि है। उनमें केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक इंटरव्यू वाला सीन भी हटाया गया है। उस समय केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन बताए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here